गोरखपुर / महा दीपोत्सव में 51 हजार दीपों से जगमगाया सूर्यकुंड धाम, लोगों में दिखा उल्लास

गोरखपुर. दिवाली के मौके पर सोमवार रात यहां सूर्य कुंड धाम 51 हजार दीपों से जगमग हो उठा। शहर वासियों ने उल्लास पूर्वक इस देव दीपोत्सव में खुद को भागीदार बनाया। हजारों की संख्या में यहां उपस्थित लोगों ने संस्कार भारती की ओर से आयोजित देव दीपोत्सव के रजत जयंती वर्ष में शामिल होकर खुशियां मनाई। 


गोरखपुर में पिछले 25 वर्षों से संस्कार भारती की ओर से देवदीप उत्सव कार्यक्रम का सूर्य कुंड धाम पर आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में लोग यहां पर दीप प्रज्वलित करने के लिए आते हैं। दीपावली के दूसरे दिन होने वाले इस कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती है। इस दौरान सोमवार को सूर्य कुंड धाम दीपों की जगमग रोशनी से नहाया हुआ नजर आया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। 


पहली बार दीप प्रज्वलित करने आई किरण, विंध्यवासिनी पांडे, माधुरी प्रजापति, सुप्रिया, शाइनी अग्रवाल ने कहा कि, अयोध्या की तरह यहां भी लोगों के अंदर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सूर्य के नाम पर 51000 दीप प्रज्वलित किए जा रहे हैं और यहां की बहुत भव्यता देखते ही बन रही है। 


पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अद्भुत है। अयोध्या की भांति यहां पर भी लोगों में दीपोत्सव का उत्साह दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस धाम के जीर्णोद्धार के लिए पहल कर इसे और भी भव्य बनाने का प्रयास किया है, वह दिन दूर नहीं जब सूर्य कुंड धाम पर देव दीपोत्सव की भव्यता अपनी अनुपम छटा देश ही नहीं विदेशों तक बिखेरेगी। 


एनडीआरएफ ने युवती की जान बचाई


सूर्य कुंड धाम पर दीप प्रज्वलित करते समय कंचन गुप्ता (16 वर्ष) पुत्री नंदलाल गुप्ता का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगी। वहां तैनात एनडीआरएफ के प्रशिक्षित डीप डाइवर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जीवित बचा लिया।


Popular posts
प्रो सॉफ्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने जालसाजी बनाया भोले भाले इंसान को बेवफुफ।
झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को आदिवासी समुदाय से जोड़ते हुए बड़ा दांव चला है
कोरोना को लेकर महकमा अलर्ट, बनेगा आइसोलेशन वार्ड
लोग (उद्योगपति) आपसे (मोदी सरकार) डरते हैं. जब यूपीए-2 की सरकार थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे. पर अब हमें यह विश्वास नहीं है कि अगर हम खुले तौर पर आलोचना करें तो आप इसे पसंद करेंगे
सेक्टर 31 निठारी में समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक सद्भाव का संदेश देती होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Image