फैसला / रेल टिकट का भुगतान यूपीआई से करने पर सर्विस चार्ज में 50% तक छूट

नई दिल्ली (शरद पाण्डेय). ऑनलाइन रेल टिकट का भुगतान यूपीआई से करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज में 50% तक छूट देगा। यूपीआई से भुगतान करने वालों को एसी के टिकट के लिए 30 की बजाय 20 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। वहीं, स्लीपर की टिकट के लिए 20 के बजाय 10 रुपए लगेंगे।


आईआरसीटीसी इसके लिए वेबसाइट और ऐप अपडेट कर रहा है। इस महीने के आखिर तक यात्रियों को यह सुविधा मिल सकती है। वेबसाइट और ऐप अपडेट होने तक आईआरसीटीसी यूपीआई से भुगतान करने वाले एक हजार यात्रियों को रोजाना 500 रुपए का कैशबैक दे रहा है। इन्हें ड्रॉ के जरिये चुना जाता है। रेलवे के नौ लाख टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक होते हैं। इनमें से एक लाख लोग यूपीआई से पेमेंट करते हैं। आईआरसीटीसी हर बुकिंग पर सर्विस चार्ज लेता है। यूपीआई से पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सर्विस चार्ज घटाया जा रहा है।


आईआरसीटीसी ने 1 सितंबर से सर्विस चार्ज लागू किया था



  • अभी आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 1 सितंबर से सर्विस चार्ज देना होता है। नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज तय किया गया। इस पर जीएसटी अलग से लगता है।

  • सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया था। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए सर्विस चार्ज लगता था।


Popular posts
प्रो सॉफ्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने जालसाजी बनाया भोले भाले इंसान को बेवफुफ।
कोरोना’ का संक्रमण रोकने हेतु विश्‍वभर में हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण आरंभ होना ही हिन्दू धर्म की महानता !
Image
कोरोना को लेकर महकमा अलर्ट, बनेगा आइसोलेशन वार्ड
सेक्टर 31 निठारी में समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक सद्भाव का संदेश देती होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है