बॉलीवुड डेस्क. चैट शो 'सन ऑफ अबीश' पर 4 साल के बच्चे को गाली देने के बाद स्वरा भास्कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस के विरोध में स्वरा आंटी हैशटेग ट्रेंड कर रहा है। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने बच्चे को सामने से गाली नहीं दी थी, केवल मन में कहा था। एक एनजीओ ने मामले को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ चाइल्ड राइट्स फोरम में मामला दर्ज करा दिया है।
स्वरा आंटी हैशटेग पर यूजर्स स्वरा भास्कर के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें भद्दी गालियां भी दे डाली। इतना ही नहीं यूजर उन्हें इंडस्ट्री से बैन करने की मांग कर रहे हैं